चर्चा आज की / ब्यूरो
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेरवा में खेत के बीच नाला खुदाई को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। हरी प्रसाद वर्मा और उनके साथी जब खेत में नाला खोद रहे थे, तभी फूलचंद्र और उनका परिवार पूजन के लिए वहां पहुंचे। खेत में नाला खुदाई देखकर फूलचंद्र ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाट शरू हो गया विवाद के दौरान अभिराज पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे, फावड़े और लाइसेंसी बंदूक से महिलाओं और पुरुषों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक महिला सहित दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित परिवार ने महोली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।