नई दिल्ली: लगातार कमर की चोट से जूझ रहे भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में कमर का सफल ऑपरेशन करा लिया है। लेकिन अगले छह महीने वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन डॉक्टर रोवेन शाउटेन ने किया जो कूल्हे के प्रत्यारोपण ऑपरेशन और रीढ की हड्डी से जुड़े मसलों के विशेषज्ञ हैं। सूत्रों ने बताया कि बुमराह छह महीने तक खेल से दूर रहेंगे।
जुलाई में हुए थे चोटिल
जसप्रीत बुमराह जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। वनडे सीरीज के दौरान बुमराह को चोट लगी थी। इसके बाद सितंबर में उनकी टीम में वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में भी वह खेले। लेकिन इसके बाद फिर चोटिल हो गए। चोट की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। जनवरी में उन्हें श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर कर दिये गए।
अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप
इसी साल अक्टूबर और नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वनडे विश्व कप में ही वापसी कर पाएंगे। उससे पहले एशिया कप भी खेला जाना है। उनका एशिया कप में भी खेलना मुश्किल दिख रहा है। इसे महीने के अंत में आईपीएल की भी शुरुआत होगी। इसके बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना जाना है। दुनिया के टॉप गेंदबाजों में गिने जाने वाले बुमराह का इतने समय तक बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है।