लॉस एंजिल्स : अमेरिका के हवाई में एक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के पहिए में एक व्यक्ति का शव मिला.
इस बारे में एयरलाइंस के अलावा स्थानीय समाचार पत्रों ने जानकारी दी गई. वहीं इस संबंध में कंपनी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, “मंगलवार को माउई के काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के पहिये के पास एक व्यक्ति का शव मिला है.”
कंपनी ने यह भी कहा कि वह मामले की जांच में कानून प्रवर्तन अफसरों के साथ काम कर रही है.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कंपनी ने कहा कि यह अभी भी पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति पहिये तक किस तरह पहुंचा. उन्होंने कहा कि पहिये (व्हील वेल) तक सिर्फ प्लेन के बाहर से ही पहुंचा जा सकता था.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि शव शिकागो के ओ’हारे एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले बोइंग 787-10 विमान में मिला है. साथ ही यह शव उस डिब्बे में था जिसमें विमान का लैंडिंग गियर रखा हुआ था, जब यूनाइटेड फ्लाइट 202 शिकागो ओ’हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर रही थी. दूसरी तरफ स्थानीय समाचार नेटवर्क हवाई न्यूज नाउ का कहना है कि माउई पुलिस विभाग मृत व्यक्ति के बारे में जांच पड़ताल कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक अफसरों ने कहा कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य है और इस घटना से कुछ भी प्रभावित नहीं हुआ है. इससे पहले फेडरल एविएशन एडमिनिश्ट्रेशन ने कहा था कि व्हील स्टोरेज कम्पार्टमेंट में कम ऑक्सीजन का लेवल और उड़ानों के क्रूजिंग ऊंचाई पर चढ़ने के दौरान अधिक तापमान की वजह से पहिये या विमानों के अन्य क्षेत्रों में जिंदा रहना काफी मुश्किल होता है. हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि मृत मिला व्यक्ति अवैध यात्री था.