उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सागर सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो सागर गंगवार अपने एक दोस्त के साथ जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने सागर के दो दोस्तों अनुज और सनी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की.
ड्रग्स ओवरडोज या साजिश?
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ड्रग्स ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है. आरोप है कि दोस्तों ने ड्रग्स लेने के बाद सागर की हालत खराब होने पर उसे छोड़ दिया. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
परिवार ने की एनकाउंटर की मांग
मृतक सागर की मां एक्ट्रेस सपना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाई गई. इसके बाद उसके सिर में गोली मारी गई. साथ ही हाथ तोड़े गए और पेट पर चाकू के निशान मिले. सपना सिंह ने मांग की है कि उनके बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए.
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी, बाद में हत्या के तहत केस दर्ज किया गया. सागर के दोस्तों को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.