सीतापुर के जंगल में बाघ का शव मिलाः मुंह और पेट पर गंभीर चोट के निशान, शिकारियों के मारने की आशंका जंगल में एक बाघ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई




सीतापुर जिले में मछरेहटा थाना क्षेत्र के माधवपुर ग्राम पंचायत के मजरा छीछाहीं के जंगल में एक बाघ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे लकड़ी काटने गए ग्रामीणों ने बाघ के शव को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि बाघ के मुंह और पेट पर गंभीर चोट के निशान हैं। इन चोटों की प्रकृति से शिकारियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। डीएफओ नवीन खंडेवाल के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को पॉलिथीन बैग में सुरक्षित पैक कर विस्तृत पोस्टमार्टम और जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। यदि शिकारियों द्वारा हत्या की पुष्टि होती है, तो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीमें क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई हैं और आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है
