पक्षियों को बचाने के लिए बोहरा समाज ने शुरू किया अभियान
53 वे धर्मगुरु आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला (TUS) के पर्यावरण के प्रति जन-जागरुकता फैलाने के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने व गौरैया (चिड़िया) व अन्य पक्षियों के भोजन व पानी की आसानी से व्यवस्था हो इसके लिए बोहरा समाज की संस्था बुरहानी फाउंडेशन के दिशा निर्देशों के अनुसार बोहरा समाज आलीराजपुर की संस्था तोलोबा उल कुल्लियातुल मुमेनून आलीराजपुर ने सैयदना साहब के संदेश को जन -जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है ।
अलीराजपुर बोहरा समाज के सदर आमिल साहेब शेख क़ोसर भाई ने बताया कि हर मौसम में गौरैया व पक्षियों को आसानी से दाना -पानी उपलब्ध हो इसके लिए बोहरा समाज की संस्था द्वारा आलीराजपुर में घर -घर जाकर पक्षियों के संरक्षक के लिए समझाइश दी जाएगी व बर्ड फीडर का वितरण भी किया जाएगा ।





