*चित्रकूट के द्वतीय मुखारविंद के समीप मिला लावारिस बैग मिला बम, डिफ्यूज करने के दौरान बम फटने से हुआ हादसा।*
मंगलवार की सुबह प्राचीन मुखारविंद मंदिर तिराहा स्थित गेट की सीढ़ियों पर एक लावारिस बैग में बम मिलने की सूचना पर पहुंचे चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर, साथ ही चित्रकूट पुलिस के साथ मौके पर बम निरोधक दस्ते द्वारा पहुंचकर लावारिस बैग में की जांच की गई।और बैग में बम होने की जानकारी देते हुए बम को डिफ्यूज करने का प्रयास किया गया,लेकिन बम फट गया।जिसके बाद बम निरोधक दस्ते के घायल कर्मचारी को आनन फानन में सुरक्षा बलों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान मझगंवा एसडीएम ए पी द्विवेदी, एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर, नगर परिषद सीएमओ सहित एसडीईआरएफ की टीम समेत कई विभाग मौजूद रहे, दरअसल यह पूरी घटना को *मॉकड्रिल* में प्रदर्शित किया, और लोगों को किसी स्थिति में बचाव के लिए जानकारी उपलब्ध करवाई गई।





