करीब चार महीने बाद ‘बिग बॉस 16’ को एमसी स्टैन के रूप में अपना विजेता मिल गया है। अंडरग्राउंड रैपर ने शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को हराकर 31.8 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और एक कार की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विनर के रूप में घोषित किए जाने के कुछ पल के बाद रैपर ने नवभारत टाइम्स से खास तौर पर बात की और शेयर किया कि उन्हें शो जीतने की कभी उम्मीद नहीं की थी। स्टैन ने ऐसी कई बातें बताईं, जो उन्होंने कभी नहीं बोला था।
अम्मी-अब्बू के पहले मरना चाहूंगा…
रैपर ने यह भी बताया कि कैसे शो ने उन्हें एक नया अनुभव दिया और उन्हें ना कहने की कला सिखाई। स्टैन से जब पूछा गया कि वो अपने अम्मी-अब्बू के लिए क्या करना चाहते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि ‘इतना प्यार है उनसे कि क्या ही कहें। मैं उनके लिए कुछ भी करूं, कम है। मैं बस ये चाहता हूं कि उनसे पहले मेरी मौत हो। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं चाहता।’
पहली बार पापा के गले लगे स्टैन
आगे स्टैन ने बताया कि उन्होंने पहली बार जिंदगी में अपने पापा को गले लगाया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पूरी जिंदगी में कभी भी अपने पापा को गले नहीं लगाया। ये इतने सालों में पहली बार हुआ, जब मैंने मेरे पापा को गले लगाया।’ इसके साथ ही उन्होंने शिव के साथ स्टेज पर खड़े होने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके साथ शिव खड़े थे और स्टैन को भले इस बात का गम है कि वो नहीं जीते लेकिन ट्रॉफी तो मंडली में ही आई।
कभी नहीं दिखेगी बूबा की झलक?
बूबा (Who Is Buba) के बारे में बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा चर्चा रही। इसके बारे में पूछे जाने पर स्टैन ने बताया कि वो दोस्तों से तो मिलेंगे ही, साथ ही वो बूबा से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वो कभी भी किसी के सामने बूबा को नहीं लाएंगे क्योंकि उन्होंने हमेशा से ही अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखा है और वो इसे ऐसे ही रखेंगे। स्टैन ने कहा, ‘बूबा मेरे साथ भी जाती है तो वो बुर्के में ही जाती है। मैं उसका चेहरा किसी को नहीं दिखाने वाला हूं। अब शादी के वक्त ही सबको पता चलेगा कि बूबा कौन है।’
गाड़ी में म्यूजिक सुनते हुए जाऊंगा
स्टैन से जब पूछा गया कि वो सबसे पहले बाहर जाने के बाद क्या करेंगे, तो इसपर वो खुशी से पागल हो गए कि फाइनली वो घर से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोस्तों को बहुत याद किया है और वो घर जाते वक्त गाड़ी में म्यूजिक सुनते हुए ही जाएंगे। साथ ही वो काम पर जल्दी ही लौटेंगे क्योंकि वो महीनों से अपने काम से दूर रहे हैं।