गुहला-चीका। शौक बड़ी चीज है, इस बात का पता इससे चलता है कि गुहला खंड के गांव माजरी के हरविंद्र सिंह ने अपने बुलेट बाइक के लिए पांच लाख 30 हजार रुपये का नंबर एचआर09एच- 2222 बोली पर खरीदा है। इस बुलेट की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। हरविंद्र का कहना है कि यह उनका लक्की नंबर है।
साढ़ें तीन लाख और दो लाख से ज्यादा कीमत के भी नंबर खरीदे गए
इसी प्रकार से चीका के जगदेव सिंह ने एचआर09एच- 7777 नंबर के लिए तीन लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई। गांव बदसुई के राजेश कुमार ने एचआर09एच- 9000 नंबर के लिए दो लाख 31 हजार रुपये की बोली लगा नंबर को खरीदा।
एसडीएम कार्यालय ने मंगलवार को वाहनों की रजिस्ट्रेशन के लिए एच सीरीज शुरू की है। कार्यालय की तरफ से नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में इस सीरीज के वीआइपी नंबरों की नीलामी की गई।
32 में से 18 नंबरों की लगी बोली
इस नीलामी में कुल 32 नंबर रखे गए थे, जिनमें से बोली दाताओं ने 18 नंबरों पर बोली लगाई। प्रशासन को पहले तीन नंबरों से ही 11 लाख 11 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सभी 18 नंबरों से सरकार को कुल 18 लाख 36 हजार 100 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।