मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं। स्टंप्स पर 100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वार्नर 32 और मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। मेहमान टीम को पहली सफलता कगिसो रबाडा ने दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अफ्रीकी पारी 189 रन पर समाप्त हो गई है। उसके 5 खिलाड़ी महज 67 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। उसके 6 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं।
मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि सही साबित हुआ। दूसरे सेशन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। महज 67 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ी आउट हो गए थे। अफ्रीका का पहला विकेट 29 रन पर ही गिर गया। वहीं 24वें ओवर में 58 रन पर उसके चार विकेट गिर चुके थे।जबकि 67 रन उनका पांचवां विकेट गिरा।
काइल वेरिन और मार्को जेनसन के बीच 112 रन की साझेदारी
उसके बाद काइल वेरिन और मार्को जेनसन ने पारी को संभालने की कोशिश की। उनको के बीच 112 रन की साझेदारी हुई। काइल 99 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मार्को जेनसन ने 136 गेंदों पर 159 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। केशव महाराज 2 रन, कागिसो रबाडा 4 रन, लुंगी एनगिडी 2 बनाकर आउट हो गए। जबकि एनरिक नोत्र्या 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
लाबुशेन की शानदार फील्डिंग
मार्नस लाबुशेन ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन उन्होंने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को रन आउट किया, तो वहीं उन्होंने खाया जोंडो का भी शानदार कैच पकड़कर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने जिस तरह से बायीं ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा, उसकी तारीफ की जा रही है। जोंडो ने मिचेल स्टार्क पर जिस तरह शॉट लगाई, तो शायद ही उन्हें अंदाजा होगा कि वह आउट हो जाएंगे। लाबुशेन में 3 सेकेंड में पारी समाप्त कर दी।
दरअसल अफ्रीकी पारी के 29वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क लेकर आए। ओवर की तीसरी गेंद पर खाया जोंडो ने काफी जो से शॉट लगाया। उम्मीद थी कि वह चार रन की ओर जाएगी। पर लाबुशेन ने अपनी बायीं तरफ जा रही गेंद को हवा में डाइव लगाकर पकड़ लिया। उनकी जजमेंट और डाइव लगाने की टाइमिंग इतनी बेहतर थी, कि गेंद उनके हाथों में आ गई और 3 सेकेंड में ही जोंडो की पारी समाप्त हो गई। जोंडो ने 19 गेंदों का सामना कर 5 रन बनाए। उस समय टीम का स्कोर 67 रन का था। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पांचवीं सफलता था।