ओ टी एरियर के भुगतान के लिए सी एम डी, AWEIL समूह से BPMS ने किया वार्ता
कानपुर, आयुध निर्माणी कानपुर के जे. सी.एम. चतुर्थ कार्यालय में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष मारुती पवार का आगमन हुआ।मारुती पवार,एवं मुकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ने आयुध निर्माणी के कार्यकर्ताओ से वार्ता किया तथा वार्ता के दौरान कर्मचारियों के द्वारा आये कुछ जवलंत विषयो को लेकर AWEII समूह के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर ए. के. मौर्या , (CMD) एवं आयुध निर्माणी कानपुर के कार्यकारी निदेशक आलोक कुमार जी से वार्ता किया तथा OT एरियर के भुगतान को लेकर व्यापक चर्चा हुई तथा सकारत्मक पहलुओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुती पवार ने CMD से शीघ्र भुगतान हेतु आग्रह भी किया। निर्माणी में कार्यकर्ताओ से वार्ता के दौरान भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के योगेन्द्र चौहान, संयुक्त मंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश यादव, वेद व्यास मणि, IR सदस्य, शिवेंद्र सागर शर्मा मीडिया प्रभारी,अमरेन्द्र मोहन, सुधा रानी दीपक उपाध्याय और कमल किशोर गौड़, अजय पाल, ओ. के. त्रिपाठी, विजय सिंह, जितेन्द्र सिंह और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।





