क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया ने BQ प्राइम हिंदी लॉन्च किया है। कंपनी इसके जरिए हिंदी में वर्ल्ड क्लास बिजनेस और फाइनेंशियल कंटेंट देना चाहती है। प्लेटफॉर्म का टारगेट वे लोग हैं जो बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी खबरों को आसान भाषा में जानना चाहते हैं। BQ प्राइम (पहले का नाम ब्लूमबर्गक्विंट) को इंडियन इकोनॉमी, बिजनेस और फाइनेंशियल मार्केट के एनालिटिकल कवरेज के लिए जाना जाता है।
BQ प्राइम डिजिटल-फर्स्ट और ऑडियंस-फर्स्ट
BQ
प्राइम के डायरेक्टर और AMG के CEO संजय पुगलिया ने कहा, ‘BQ प्राइम में,
हम न सिर्फ डिजिटल-फर्स्ट हैं, बल्कि ऑडियंस-फर्स्ट भी हैं। हमारे पाठकों
और दर्शकों के प्रति हमारी जवाबदेही हमारी कोर वैल्यू का हिस्सा है। हमारा
मकसद वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट तैयार करना रहा है। उम्मीद है कि ये नया प्रयास
दर्शकों को पसंद आएगा।’
संजय पुगलिया ने एक ट्वीट कर फीडबैक भी मांगा। उन्होंने लिखा, ‘आज से BQ प्राइम हिंदी का प्रकाशन शुरू हो गया है। संभवतः हिंदी का पहला मोबाइल-फर्स्ट, मेनस्ट्रीम डिजिटल बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म। कृपया फीडबैक दीजिए ताकि हम आपको कारोबार और शेयर बाजार की और भी उपयोगी जानकारी दे सकें।’
वेल्थ क्रिएशन से जुड़ा कंटेंट मिलेगा
BQ
प्राइम के CEO अनिल उनियाल ने कहा, ‘इंडस्ट्री बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ा
काफी कंटेंट बना रही है, लेकिन हिंदी जानने वाला बड़ा तबका अभी भी उससे
दूर है। BQ प्राइम हिंदी का उद्देश्य इस गैप को भरना और बैलेंस लाना है।
हमारे डिजिटल न्यूज रूम में युवा और डिजिटल को अच्छे से जानने वाले साथी
हैं। हमारा फोकस पैसे से पैसा बनाने का कंटेंट देना है और अपने ऑडियंस की
उम्मीदों को पूरा करना है।’
पॉलिटिक्स, हेल्थ एंड वेलनेस से जुड़ा कंटेंट भी मिलेगा
BQ
प्राइम हिंदी का एडिटोरियल फोकस फाइनेंशियल मार्केट, पर्सनल फाइनेंस और
कंज्यूमर से जुड़े मामलों पर होगा। इस प्लेटफॉर्म में पॉलिटिक्स, हेल्थ एंड
वेलनेस से जुड़ा कंटेंट भी मिलेगा। इसका मकसद बिजनेस और फाइनेंशियल कंटेंट
में रुचि रखने वालों को 360 डिग्री कवरेज देना है। इनमें शॉर्ट वीडियो,
विजुअल स्टोरीज भी मिलेंगी।
क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया के बारे में जानें
क्विंटिलियन
बिजनेस मीडिया क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसकी
स्थापना 2016 में ब्लूमबर्गक्विंट के रूप में हुई थी। यह पहला डिजिटल ओनली
मल्टीमीडिया ब्रांड है। इतने सालों में BQ प्राइम एक अवॉर्ड-विनिंग न्यूज
एंड व्यूज सर्विस बन गया है। ये इकोनॉमी, बिजनेस, फाइनेंशियल मार्केट, लॉ
एंड पॉलिसी के अपने स्वतंत्र, विश्लेषणात्मक और व्यावहारिक कवरेज के लिए
जाना जाता है।