ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ , जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर राजकुमार , उपाध्यक्ष पद पर कैलाशचंद्र, सचिव पद पर राजेश चौरसिया, सहसचिव पद पर कुमारी पूजा, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र वर्मा, सूचना प्रसारण मंत्री पद पर मुकेश कुमार एवं ऑडिटर पद पर राम सिंह लोधी को चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार के सानिध्य में संपन्न हुई। जैसा कि विदित है कि उक्त संघ का कार्यकाल तीन वर्ष का नियोजित होता है। कार्यक्रम में सभी सदस्यगण मौजूद रहे ।नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली तत्पश्चात पूज्य स्वामी जी की समाधि पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित करके संकल्प लिया कि यह संघ महाविद्यालय एवं समाज के हित में सदैव कार्य करने के लिए संकल्पित रहेगा। कार्यक्रम में हमारे मीडिया सेल के प्रभारी डॉ आर बी शर्मा मौजूद रहे।





