मथुरा।आपको बता दे कि आज दिनांक 24/9/2024 को सुबह दस बजे ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत टीम के कार्यकर्ताओ ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे तथा जिला अधिकारी मथुरा किसी मीटिंग के दौरान आगरा आये थे। उसके बाद उप जिला अधिकारी मथुरा को ज्ञापन दिया। इसमे मथुरा जिले के अंदर गौ वंशो का पालन पोषण न होने के कारण गौ वंश को रोड पर छोड देते है।जिससे आये दिन एक्सिडेंट व अप्रिय घटना घटती रहती है महोदय जैसा कि कुछ दिन पुर्व आपने मथुरा के समस्त बीडीओ के साथ बैठक की थी और आपने बीडीओ को आदेश दिया था कि मथुरा जिले के निरक्षित एवम वैसहारा गौ वंशो के सकुशल गौशालाओ मे पहुंचाये। महोदय ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत पूरे भारत देश मे तथा पूरे मथुरा जिले मे गौ माताओ की सेवा करने मे लगा है अतः महोदय से निवेदन यह है कि प्रशासन के साथ मिलकर ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत गौ वंशो को गौशालाओ मे पहुचाने कि अनुमति प्रदान करे और निस्वार्थ भाव से सभी कार्यकर्ता सेवा करेगे। तथा मौके पर ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ पुत्र धर्म दास महाराज, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष करन पाठक, राष्ट्रीय संरक्षक संत राधा मोहन दास परमहंस महाराज, राष्ट्रीय संयोजक संत राम चन्द्र दास महाराज, मथुरा जिलाध्यक्ष मीरा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अजीत कुमार,मथुरा नगर अध्यक्ष दीपक शुक्ला,जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिंह, देवेन्द्र सिंह,युवा मोर्चा नगर प्रचार मंत्री चौधरी पुष्पेन्दर सिंह, सागर राना,जितेंद्र, नानक चन्द्र और अन्य कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर भाग लिया। तथा उप जिला अधिकारी ने गौ पुत्र धर्म दास महाराज को धन्यवाद दिया और कहा कि मथुरा जिले का पहला संगठन है जो कि गौ माताओ के लिए आगे आया है संत समाज का बहुत बहुत धन्यावाद जो आज आप गौ माताओ के लिए आवेदन देने पधारे