



ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जन औषधि केंद्र की एक और बड़ी खबर
गरीबो की हितकारी केंद्र की प्रमुख योजना जन औषधि केंद्र में मरीजों को नही मिल रही जन औषधि की दवा, संचालक खुद की मैन्यूफैक्चरिंग की दवा बेचने का मामला,जांच बैठने के बाद दलालों के साथ पहुँचा चित्रकूट के जनप्रतिनिधियों के द्वार, जिला अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र बचाने की लगा रहा गुहार,कुछ माह पहले गड़बड़ी पाए जाने पर औषधि विभाग ने जारी किया था नोटिस। सफेद पोस नेताओं के दबाव एवं गुलाबी कागज के आगे अधिकारी हुए थे नतमस्तक। विभागीय अधिकारी की मान मंनौवल और हाथ पैर जोड़ने के बाद फिर से की गई इलाज के नाम पर जिला अस्पताल में हो रही लूट लेकिन फिर नही आया बाज, जिला अस्पताल में गरीबो के साथ फिर करने लगा दवा के नाम से ठगी। लूट से परेशान है गरीब जनता,केंद्र सरकार की प्रमुख योजना का पलिदा लगाने वाले जन औषधि केंद्र संचालक पर कार्यवाही की कर रही मांग,जन औषधि संचालक की लूट से परेसान मरीज व तीमारदार सांसद से लेकर जिला अधिकारी तक से जांच कराकर कार्यवाही की कर रही मांग, 15 से 20 हजार की मानदेय पाने वाला संचालक बाहर की जर्निक दवा बेचकर बना लाखो करोडो का मालिक,बिना भंडारण रजिस्ट्रेशन के डंप है घर मे लाखो की जेनरिक नकली दवा, *कुछ महीने बाद है लोक सभा का चुनाव* गरीबों को हितों को देखते हुए सांसद और DM से कार्यवाही की बडी उम्मीद।
*अगर दबाव से उठकर हुई कार्यवाही तो गरीबों को आगे चलकर मिल सकता है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के दवा का लाभ*
*अब देखना होगा भगवान कामतानाथ एवं श्री राम की नगरी चित्रकूट के सांसद जी जिलाधिकारी महोदय सभी जनप्रतिनिधि गरीबों के हित में देखते हुए जन औषधि केंद्र संचालक के विरुद्ध कराएंगे कार्यवाही या फिर दबाव में आकर गरीबों के साथ इसी तरह से इलाज के नाम पर लूट की देंगे छूट*

mustakim burckardt
iYvnyhDBKAVJo
Are you looking for a personal assistant who can handle your daily business operations and make your life easier? I can help with tasks related to admin, marketing, gathering data from multiple websites, answering emails, website management, social media, content writing, planning new projects, bookkeeping, entering data into softwares, and back-office assistance. I have an Inhouse Content writer, social media specialist, Data Entry Operator, Website Developer and Bookkeeper. My costing varies from $8/hr to $30/hr depending on type of project and its complexity.
If you are interested, send me an email at Businessgrowtogether@outlook.com with a list of tasks you want to accomplish, and We can discuss our collaboration over a video call as per your convenience.