पटना : बिहार पॉलिटिक्स, मेडिकल, क्राइम, एजुकेशन, बिजनेस, वायरल वीडियो, मनोरंजन, मौसम, खेती-किसानी, भोजपुरी सिनेमा और परिवहन व ट्रेन से जुड़ीं सभी खबरें यहां पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में…
पटना : पटना समेत 21 जिलों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी
बिहार में मानसून की स्थिति कमजोर रहने के कारण जिलों में भारी वर्षा की कमी आई है। अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में भारी वर्षा को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। गुरुवार को पटना समेत 21 जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से गुजर रही है। इनके कारण दक्षिण व उत्तर पूर्व भागों में हल्की वर्षा के आसार हैं।
पटना : एसआइटी ने शुरू की ओपी प्रभारी हत्याकांड की जांच
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक नंदकिशोर की हत्या मामले की जांच का जिम्मा विशेष जांच दल (एसआईटी) ने संभाल लिया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, एसआईटी का नेतृत्व पटोरी और दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कर रहे हैं। घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है। समस्तीपुर के अलावा आसपास के जिलों में भी लगातार पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।
जहानाबाद : दो बाइक टकराईं, एक महिला की मौत
पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर मेहंदीया थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वह अपने एक रिश्तेदार के साथ मधुश्रवा मेले से लौट रही थी।
रोहतास : डीजे को लेकर पूर्व विधायक और पुलिस के बीच कहासुनी
डेहरी आन सोन हिन्दू सेवा समिति द्वारा चल कांवड़िया बाबा धाम यात्रा के शुभारंभ के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर पूर्व विधायक प्रदीप जोशी व पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से शहर में पुलिस की तैनाती बढ़ाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, पूर्व विधायक ने अनुमति नहीं ली थी।
सिवान : सर्पदंश से युवक की मौत
बड़हरिया के शिवधर हाता गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक शिवधर हाता निवासी खलील मियां के पुत्र शमशाद अली 24 वर्ष बताया जाता है। बताया गया है कि शमशाद 12:00 बजे के करीब कहीं गया था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जहानाबाद : बालू के पैसे के विवाद में युवक को गोली मारी
जहानाबाद में बालू के पैसे के विवाद को लेकर अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। इस वारदात के दौरान घायल के भाई को भी एक छर्रा लगा है। ओकरी ओपी क्षेत्र के अरहिट-दौलतपुर गांव की यह घटना बताई जा रही है।
गोपालगंज : राधा मोहन बोले- पूर्व मंत्री का सपना था, बिहार में हो भाजपा का सीएम
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने बुधवार को सदर प्रखंड के खवाजेपुर गांव में पूर्व मंत्री सुबाष सिंह के दरवाजे पर आयोजित पुण्यतिथि सह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुभाष सिंह को जनता से खास लगाव था। वह लगातार चार बार विधायक बनकर सदन में पहुंचे। वह मंत्री भी रहे। सुबाष सिंह का सपना था, बिहार में भाजपा का सीएम हो। उनके निधन को एक साल होने के बाद उनकी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हमलोगों को शपथ लेना है कि उपके सपने को पूरा करने का कार्य करेंगे।
सिवान : भूमि विवाद में चाचा की गला दबाकर कर दी हत्या
सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र मे पुरानी बाजार में बुधवार को भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि भतीजे ने ही अपने वृद्ध चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक लक्ष्मीनारायण प्रसाद गुप्ता का शव पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए सिवान भेज दिया है। मृतक की बेटी अंकु कुमारी ने तेरह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पांच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि विवाद डेढ़ फीट भूमि के लिए लंबे समय से चल रहा था। रात में पंचायती भी हुई थी।
बक्सर : गंगा में स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत
बक्सर में गंगा के भागड़ में स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
छपरा ब्रेकिंग : ऑनर किलिंग में एक गिरफ्तार
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव में पिछले दिनों ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बताया गया है कि चार दिन पहले प्रेमी की हत्या कर दी गई। इसके चार दिन बाद बुधवार को प्रेमिका का भी शव बरामद किया गया है। प्रेमिका का शव छपरा शहर के रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। इस कांड के नामजद आरोपी भिखम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके पूर्व भी एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी।
अररिया ब्रेकिंग : दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप
अररिया में नरपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरहा पंचायत के वार्ड संख्या छह में मंगलवार देर रात 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोप है कि महिला के पति व स्वजनों ने मिलकर हत्या की है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया।
सिवान : बाइक की डिग्गी तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी
सिवान में आंदर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के नीचे बुधवार को बाइक की डिग्गी में रखे हुए दो लाख रुपये अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। वारदात की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित रुपये डिग्गी में रखकर पेशाब करने चला गया था।
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार दोपहर को दिल्ली रवाना हो गए। वहां वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की 31अगस्त और एक सितंबर को बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश इस बैठक के मुद्दों पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल से चर्चा करेंगे।
बिहार शरीफ: शोभा सम्राट थियेटर के बाहर लाठीचार्ज, पुलिस ने कहा भीड़ नियंत्रित के लिए किया बलपूर्वक
Saran: डेरनी-दिघवारा मुख्य मार्ग के किनारे युवक का शव बरामद
छपरा, सारण: डेरनी थाने के डेरनी-दिघवारा मुख्य मार्ग पर लोहछा चौंक से पाँच सौ गज दक्षिण सड़क के किनारे लवारिश हालात मे डेरनी पुलिस एक युवक उम्र 25 वर्ष की शव बरामद की है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
रोहतास: अकोढ़ी गोला में अपराधियाें ने वाइस प्रिसिंपल की बाइक और बलेनो कार फूंकी, केस दर्ज
रोहतास: अकोढ़ी गोला। थाना क्षेत्र के नवाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के आवास में खड़ी वाइस प्रिंसिपल जय कुमार चौधरी की बाइक व बलेनो कार को सोमवार की रात अपराधियों ने आग लगा कर खाक कर दिया। पुलिस प्रथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Patna: NH-30A पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
दनियावां/पटना। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या–30ए पर नवीचक गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे के आसपास हुई। मृत युवक की पहचान शाहजहांपुर गांव निवासी किशोर साव (38) के रूप में हुई है।
स्वजनों के अनुसार, वह फरीदपुर बाजार जा रहा था। इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। शाहजहांपुर पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए पटना भेज दिया है।
भोजपुर: झारखंड में नक्सली मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा
आरा: झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा जिला के टोंटा थाना के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में बलिदान भोजपुर जिले के सपूत गौतम का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव लाया गया।
बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही विशेष वाहन से पैतृक गांव भोजपुर के शाहपुर थाना के रंडाडीह गांव पहुंचा तो वीर गौतम अमर रहें…,जब तक सुरज चांद रहेगा गौतम तेरा नाम रहेगा..के नारे से पूरा आसमान गूंज उठा।
ललन सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि
पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले महान जनवादी नेता, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मृति शेष दिवस पर हार्दिक नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।
रोहतास: महिला सिपाही का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला दर्ज, आरोपित ट्रेनी कॉन्स्टेबल फरार
जमुई: ज्वेलर से आठ लाख कीमत के सोने-चांदी की लूट, दो लुटेरों ने की वारदात
जमुई: चकाई बाजार स्थित रंजीत ज्वेलर्स के संचालक रंजीत वर्णवाल से दो की संख्या में रहे अज्ञात लुटेरों ने बीते सोमवार की रात्रि 8:15 बजे लगभग आठ लाख का सोना एवं चांदी लूट लिया। प्रतिदिन की तरह रंजीत वर्णवाल अपनीं सोना चांदी दुकान को बंद कर दुकान के सोना एवं चांदी का ज्वेलर्स एक थैले में भरकर बाजार स्थित आवास ले जाता था।
फैंसी स्टोर के पास गाड़ी खड़ा कर किराना दुकान से सामान लेने के लिए ज्यों ही मुड़ा कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो लुटेरे आए और उसके पास से सोना चांदी से भरा थैला लेकर चकाई चौक की ओर फरार हो गये।
वैशाली: जंगल की झाड़ी में मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान
हाजीपुर। वैशाली: वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर पंचायत के हुसैना राघव गांव में जंगल झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए।
हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक को कहीं बाहर से लाकर हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वैशाली थाने की पुलिस को दी।