नई दिल्ली । UP Breaking News Live Update Today । उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी…
Orai: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत
उरई। खेत में बकरी चराते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्वजन को समझाया और चरवाहे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महापंचायत को लेकर तैयारियों में जुटे भाकियू नेता
बरनाहल: 25 अगस्त को प्रस्तावित महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकेट के नेता तैयारी में जुट गए है। महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। ऐसे में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की कसरत हो रही है। बुधवार को संगठन पदाधिकारियों ने बैठक कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की।
चोरी के 12 मोबाइल और ईको कार के साथ सात चोर गिरफ्तार
Firozabad News: मथुरा, वृंदावन और आसपास के धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल और अन्य सामान तथा बंद मकानों में चोरी करने वाले सात चोरों को उत्तर थाने की पुलिस ने मंगलवार रात जलेसर रोड से गिरफ्तार किया। सभी आरोपित उत्तर क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास से चोरी के 12 मोबाइल और ईको कार बरामद की गई है।
बाइक सवार हमलावरों ने युवक को मारी गोली
Mathura News: हरीपर्वत के रिंग रोड क्षेत्र में घर के सामने खड़े राकेश कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली चलाई। पेट और कंधे में छर्रे लगे हैं। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। घायल को एसएन में भर्ती कराया। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है। राकेश के पिता की पांच वर्ष पहले घर में चाकू से प्रहार करके की गई थी हत्या।
सड़क हादसे में गुजरात के एंबुलेंस चालकों मौत
जयसिंहपुर (सुलतानपुर): पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की भोर सारंगपुर के पास बिहार शव पहुंचाकर वापस लौट रही एम्बुलेंस यूपीडा की सुरक्षा सहायता वाहन से जा भिड़ी। इससे एम्बुलेंस चालकों की मौत हो गई । साथ ही यूपीडा गश्ती दल का एक जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सुलतानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुर : सराफा व्यापारी की सौतेले भाई ने गोली मारकर की हत्या
शाहजहांपुर : सराफा व्यापारी की बुधवार को सौतेले भाई ने दुकान के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने दो अन्य साथियों के साथ फायरिंग करते हुए भाग गया। मुख्य बाजार में घटना होने से अफरा-तफरी मच गई।
युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे दबाया
बिजनौर: सात दिन से लापता युवक की हत्या कर शव को खो नदी किनारे दबा दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को गड्ढे से बरामद कर लिया है। एक आरोपित का पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। उसने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। एक आरोपित की तलाश की जा रही है।
मेरठ में हाईटेश्न लाइन की चपेट में आकर दो महिला व एक बच्चा झुलसा
Meerut News। भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव राली चौहान में हाइटेंशन लाइन का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। मंगलवार देर रात गांव निवासी समर जहां पत्नी सिराजूदीन और उसकी देवरानी पत्नी शौकिन अपने घर पर काम कर रही थी। तभी अचानक मंगलवार को देर हाइटेंशन लाइन के तारों में हुई स्पार्किंग से तार टूट गए। इसमें दो महिला व का बचा झुलस गया। तीनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
गांव में इस घटना से भय व्याप्त हैं। गांव के बीच से निकल रही हाईटेंशन लाइन किसी भी दिन गांव में बड़ी वारदात का कारण बनेगी।
रामपुर में खनन बड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टर व एक स्क्रैपर मशीन सीज
ढवारसीः क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है कि खनन माफियाओं ने अपने मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर रखे हैं। ढवारसी क्षेत्र के अलावा आदमपुर तथा हसनपुर क्षेत्र के गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है।मंगलवार रात ढवारसी क्षेत्र में ट्रैक्टर से अवैध खनन करने की शिकायत पर खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आदमपुर पुलिस को साथ लेकर छापामारी की। छापामारी की भनक लगते ही खनन माफिया मिट्टी से भरे ट्रैक्टरों को छिपाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, खनन अधिकारी ने पुलिस की मदद से मिट्टी से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्राली एवं एक स्क्रैपर मशीन को मौके पर पकड़ लिया। सभी वाहनों को ढवारसी पुलिस चौकी ले जाकर सीज कर दिए।
कृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण हटाने पर SC की रोक
Mathura News: नौ और 14 अगस्त को मथुरा में रेलवे ने फोर्स के साथ जन्मस्थान से नई बस्ती की तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस कड़ी में आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान यानि मिशन मथुरा पर 10 दिनों के लिए रोक लगा दी है।