आगरा में इस मानसून हुई बारिश के बाद जर्जर और पुराने मकानों का गिरना लगातार अभी तक जारी है. अभी तक आगरा में 400 से अधिक मकान गिर चुके हैं. इनकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, आज गुरुवार को भी कालामहल में नाली की पुलिया धंस गई. यह पुलिया कोई आम पुलिया नहीं है, अंग्रेजों के जमाने में बनी हुई यह पुलिया हे. गनीमत रही कि कोई वाहन चालक इसकी चपेट में नहीं आया लेकिन यहां का रास्ता बंद हो गया.
पुलिया टूटने की वजह से सड़क पर करीब पांच फीट गड्ढा हो गया है. रास्ता बंद होने से इलाके के लोगों को काफी दूर से घूम कर जाना पड़ रहा है. क्षेत्रीय पार्षद रवि माथुर ने बताया कि काला महल क्षेत्र की यह पुलिया अंग्रेजों के जमाने की बनाई गई थी. यहां से बड़ा नाला निकलता हे जो बिजलीघर नाले में जाकर मिलता हे. नाले का पानी अवरुद्ध होने से परेशानी और बढ़ गई है.