ब्यूरो उन्नाव
शुक्लागंज उन्नाव। कानपुर शुक्लागंज को जोड़ने वाला अंग्रेजों के जमाने में बना गंगा नदी पर पुल पिछले कुछ वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण जनता के आवागमन हेतु बंद कर दिया गया था।
आज प्रातः लगभग 03:30 कानपुर की तरफ गंगा पर बने पुराने पुल का एक हिस्सा अपने आप भर भरा कर गंगा नदी में ढह गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गंगाघाट थाना प्रभारी निरीक्षक ने दुर्घटना के दृष्टिगत आम लोगों को क्षतिग्रस्त पुल की तरफ जाने से रोका जिससे टूटे हुए पुल पर ज्यादा भीड़ एकत्र न हो और दुर्घटना में वृद्धि ना हो सके।
कानपुर और उन्नाव को जोड़ने वाला 150 साल पुराना पुल गंगा नदी में गिरा, अंग्रेजों ने इसी ब्रिज से क्रांतिकारियों पर चलाई थी गोलियां ! शुक्लागंज से कानपुर जाने के रास्ते में गंगा नदी के ऊपर बना अंग्रेजों के जमाने का ये पुल आजादी की लड़ाई का भी गवाह रहा है. एक बार क्रांतिकारी जब गंगा पार कर रहे थे तब अंग्रेजों ने इस पुल के ऊपर से उनपर फायरिंग कर दी थी.
कानपुर में 150 साल से ज्यादा पुराना गंगा पुल का एक हिस्सा आज सुबह भरभराकर गिर गया. आजादी की लड़ाई का गवाह रहा ये पुल कभी कानपुर को लखनऊ से जोड़ने का काम करता था. हालांकि, चार वर्ष पहले ही इस पुल को कानपुर प्रशासन ने आने-जाने के लिए बंद कर दिया था.
गंगा पुल का ऐतिहासिक महत्व है, इसीलिए नगर निगम इसका रखरखाव कर रहा था. धरोहर के रूप में दिखाने के लिए इसके सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. मगर मंगलवार को पुल का एक हिस्सा (लगभग 80 फीट) गिर गया और गंगा के पानी में समा गया. हालाकि इस हादसे के दौरान किसी भी जनमानस का नुकसान नहीं हुआ है ना ही कोई क्षतिग्रस्त हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा दृष्टि हेतु शक्ति बरती जा रही है जिससे जनता गिरे हुए हिस्से को देखने पुल पर ना पहुंच सके