हमीरपुर : Hamirpur Crime दिनदहाड़े जमीन विवाद को लेकर वृद्ध् की डंडों से पीटने के बाद उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गई। शव सड़क किनारे पड़ा देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा समेत डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की करीब एक घंटे तक जांच की। जहां पर कई सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं।
साइकिल से घर लौटते हुए किया हमला
कुरारा थाना के गिमुहा ग्राम पंचायत के मजरा सिद्धबाबा का डेरा निवासी मान सिंह यादव (75) पुत्र स्व.बाबूलाल गुरुवार की सुबह करीब दस बजे गेहूं की बोरी लेकर कुसमरा गांव स्थित चक्की में गेहूं पिसाने गया था। वापस बोरी लेकर पैदल साइकिल से घर आ रहे बुजुर्ग को रास्ते में सुनसान जगह पर रंजिश के चलते कुछ लोगों ने हमला कर डंडे से पीट कर मार डाला। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाकर रौंद दिया।
घटना के समय आसपास मौजूद चरवाहों ने शोर मचा दिया। जिससे आरोपित ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। मृतक के पुत्र रामराज ने बताया कि जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। मान सिंह अपनी पत्नी के साथ गिमुहां में निवास करता था। इसकी नातिन खुशबू इस वर्ष यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।
हाईकोर्ट में चल रहा था मामला
गांव निवासी तिरलोका ने बताया कि इनके नाम खेत का पट्टा हुआ था। जिसका मुकद्दमा हाईकोर्ट प्रयागराज में चल रहा था। जिसका अभी फैसला नहीं आया है। गांव में इसकी मां के नाम पांच बीघा जमीन मिली है। जिसमे खेती करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक हुई इस वारदात से बूढ़ी पत्नी राजाबाई रो-रोकर बेहाल है।
इस मामले में सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मामला संदिग्ध होने पर फोरेंसिक टीम के साथ साथ डाग स्क्वायड की टीम ने मौके की जांच की है। मौत की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगी।