लुधियाना। औद्योगिक नगरी लुधियाना में बने रिसर्च एवं डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर में कारोबारी इंडस्ट्री के विस्तार के लिए इसमें काम किए जाने की मांग कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि इस सेंटर में चलाए जा रहे कोर्स एवं रिसर्च बेहद पुरानी है। प्रदेश सरकार को इसे मार्डन आरएंडडी सेंटर में तब्दील करना चाहिए। ताकि ग्लोबल मार्केट में कई उत्पादों के लिए मशहूर लुधियाना उद्योग को बेहतर रिसर्च एवं डेव्लपमेंट मिल सकें।
इनोवेशन और बदलाव की रहती है जरूरत
कारोबारियों का कहना है कि देश विदेश में भ्रमण के दौरान देखा है कि वहां की सरकारों की ओर से इंडस्ट्रीयल ग्रोथ के लिए रिसर्च एवं डेव्लपमेंट पर काम किया जाता है। बात ओद्योगिक नगरी लुधियाना की करें, तो यहां पर कई अहम उद्योग कार्य कर रहे हैं। इसमें साइकिल, साइकिल पार्टस, हैंडटूल, मशीन टूल, एग्रीकल्चरल पार्टस, ऑटो पार्टस एवं इंजीनियरिंग गुड्स शामिल है। इन सभी सेगमेंट में अक्सर इनोवेशन और बदलावों की जरूरत रहती है।
ऐसे में प्रदेश और केन्द्र सरकार को आरएंडडी सेंटर को इस स्तर पर अपग्रेड करना चाहिए कि ग्लोबल मार्केट के पैरामीटर्स से इंडस्ट्री को वाकिफ किया जा सके। ज्ञात हो कि लुधियाना में भारी संख्या में एमएसएमई खासकर माइक्रो युनिट्स है। जो सीधे तौर पर रिसर्च एवं डेव्लपमेंट पर निवेश नहीं कर सकते। अगर इस सेंटर को इंडस्ट्री की डिमांड के मुताबिक तैयार किया जाए, तो लुधियाना उद्योगों को बेहतर उत्पाद निर्माण में मदद मिलेगी।
रिसर्च एवं डेव्लपमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ का है अहम पहलु
फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल आर्गनाइजेशन (फीको) के प्रधान गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि रिसर्च एवं डेव्लपमेंट किसी भी इंडस्ट्री की ग्रोथ का अहम पहलु है। इसके रूक जाने से इंडस्ट्री कभी ग्रोथ नहीं कर सकती। लुधियाना इंडस्ट्री का हब है और कई सेगमेंट के लिए लुधियाना को सबसे अहम माना जाता है। ऐसे में सरकार को इस शहर में आरएंडडी सेंटर को अपग्रेड कर विश्व स्तर का बनाना चाहिए। ताकि इससे कारोबारियों को लाभ हो सके।
केपी इंडस्ट्री के एमडी राजन गुप्ता ने कहा कि लुधियाना उद्योग में ग्रोथ को लेकर आपार संभावनाएं हैं। आरएंडडी सेंटर को अपग्रेड कर विभिन्न सेक्टर के लिए अलग अलग रिसर्च एवं डेव्लपमेंट की जानी चाहिए। ताकि लुधियाना इंडस्ट्री हब को ग्लोबल बाजार में बेहतर पहचान दिलाई जा सके। इसको लेकर इंडस्ट्री भी पूर्ण सहयोग को तैयार है।