।। रिश्ते हमेशा ही ईश्वर की कृपा से बनते हैं।जिसमें मैं और तुम मिलकर हम बनते हैं ।।
प्रयागराज। ईश्वर की कृपा से एक दूसरे प्रेम से बन्ध जाते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज के कनिष्ठ सहायक बाबू शिवराज से उनकी भतीजी हृदयांशिका मीनाक्षी सुपुत्री धर्मराज के शुभ विवाह के अवसर पर रॉकयार्ड गार्डेन अन्दावा झूंसी प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं कनिष्ठ सहायक बाबू एक ही विभाग में सर्विस करते हैं और जिला मंत्री इस शुभ विवाह में शिरकत करने अन्दावा झूंसी प्रयागराज पधारे हुए थे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर की कृपा से एक दूसरे प्रेम से बन्ध जाते हैं क्योंकि ईश्वर से ही प्रेम का सार उत्पन्न होता है जो एक दूसरे को एक साथ कर देता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि ईश्वर जो भी करता है वह अच्छा ही करता है। मनुष्य के अपने समझ का फेर है कि वह अच्छा या बुरा समझता है।मनुष्य का प्रमुख दायित्व है कि वह प्राप्त अपने मानव तन को मानवता से जोड़ दे तब तो उसका जीवन सफल है अन्यथा अन्य प्राणी और मनुष्य में क्या अन्तर रहेगा। जिला मंत्री ने यह भी कहा कि रिश्ते हमेशा ही ईश्वर की कृपा से बनते हैं,जिसमें मैं और तुम मिलकर हम बनते हैं।इस वैवाहिक मांगलिक अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं नितिन तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।