*कैबिनेट मंत्री ने किया फीता काट कर प्रीस्कूल का उद्घाटन*
आगरा । शहर में कमला नगर में लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल का मुख्य कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मुख्य द्वार का फीता काट कर उद्घाटन किया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा आजीवन सीखने और सफलता की नींव रखती है। उन्होंने अभिभावकों से बचपन की शिक्षा के महत्वपूर्ण महत्व को पहचानने का आग्रह किया।
प्रबंधक सीए शिल्पा अग्रवाल और नितेश अग्रवाल ने बताया कि लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल की एक अग्रणी राष्ट्रीय श्रृंखला है जो अपने वैज्ञानिक रूप से समर्थित पाठ्यक्रम और बाल-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुरूप, प्रीस्कूल 2 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करता है। देश भर के हज़ारों अभिभावकों का भरोसा है और अब यह आगरा में सार्थक बदलाव लाने के लिए तैयार है। सभी का स्वागत समाजसेवी सुनील मित्तल व संगीता मित्तल ने किया । इस अवसर पर पार्षद प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विनय कामरा, मोहित अरोड़ा, महिमा माथुर, विनीत बंसल, दामिनी बंसल, विनीता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पीयूष चावला आदि मौजूद रहे





