तहत कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व 20 कि0 ग्रा0 लहन किया गया बरामद।
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खखरेरू पुलिस टीम द्वारा ग्राम मटिहा मजरे कबरा में दबिश देकर कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व 20 कि.ग्रा. लहन को बरामद किया गया जिसको मौके पर ही नष्ट किया गया । दो अभियुक्तगण – 1. ननकुल पुत्र डिगहू निवासी मटिहा मजरे कबरा थाना खखरेरु फतेहपुर उम्र 28 वर्ष , 2.बृजेश पासी उर्फ बिज्जू पुत्र राजाराम निवासी मटिहा मजरे कबरा थाना खखरेरु फतेहपुर उम्र 34 वर्ष . के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 203/2024 व मु0अ0सं0 204/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है ।
