चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री रोकथाम अभियान के क्रम में दिनांक 01.01.2025 को थाना धाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कल्यानपुर कचरौली मे भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब महुआ की बिक्री की जा रही है, इस सूचना पर ग्राम कल्यानपुर कचरौली मे दबिश दिया गया तो अभियुक्त शिवशंकर पुत्र दूनी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कल्यानपुर कचरौली थाना धाता जनपद फतेहपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में कुल 10 ली० अवैध कच्ची देशी शराब नाजायज बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गयी।
