मुंगराबादशाहपुर। बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए मथुरा से बंदरों को पकड़ने हेतु आई टीम ने तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन 56 बंदरों को पिंजरे में बंद करने में सफल रहे। जो नगर पालिका में स्थित एक कमरे में रखा गया है।
नगर में बंदरों के आतंक से आजिज होकर सर्ववैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राजकुमार ऊमरवैश्य,आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इंजी. उमाशंकर गुप्ता,रंजीत भोज्यवाल के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी। जिसको लेकर सांसद सीमा द्विवेदी ने डीएफओ जौनपुर पत्र भेज कर बंदरों से निजात दिलाने के लिए निर्देशित किया। जिसको लेकर शुक्रवार की देर शाम को मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाली टीम बुलाई गई थी। जिसने अभियान के पहले ही दिन 56 बंदरों को पिंजरे में बंद करने में सफलता हासिल कर लिया। चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा बंदरो को पकड़ने का काम किया जा रहा है। पकड़े गए बंदरों को दूर जंगल में छोड़ा जाएगा।कई वर्षों से बंदरों के आतंक से आम जनमानस भय के माहौल में जी रहा हैं।बंदरों के झुंड दुकानदारों का सामान उठा ले जाते हैं।राहगीर का सामान भी उनके हाथों से छीन कर भाग जाते हैं।बंदरों के कारण दुकानदारों और राहगीरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।नगर के मुख्य मार्ग समेत नगर के विभिन्न वार्डों में बंदर झुंड बनाकर घूमते हैं जो मौका मिलते ही लोगों पर हमला करने से भी बाज नहीं आते।बंदर अब सैकड़ो लोगों को घायल कर चुके हैं और कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। बंदरो को पकड़ने का अभियान जारी है उम्मीद की जा रही है कि बंदरो के आतंक से लोगो को निजात मिलेगी।