ग्रामोदय विश्वविद्यालय में क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
चित्रकूट, 18 अगस्त 2023। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा इंस्ट्रीट्यूट आॅफ रूरल मैनेजमेंट आनंद के सहयोग से जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी की क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के प्रथम बैच का प्रशिक्षण कुलपति प्रो भरत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। प्रो. भरत मिश्र, कुलपति, प्रो. अभिनव राज वर्मा, प्रो. अमरजीत सिंह एवं डा. देवेन्द्र प्रसाद पांडेय ने विद्यादायिनी मां सरस्वती का माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया।जन शिक्षण संस्थान के साथ अपने लगाव को साझा करते हुए प्रो. भरत मिश्र ने केतली से रेलगाड़ी तक के लेखन की जानकारी दी। प्रो. मिश्र ने विश्वविद्यालय की स्थापना में संत ऋषि के योगदान एवं भारत रत्न नाना जी देशमुख के प्रयास से हुए इस ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि यह विश्वविद्यालय नाना जी के बताए मार्ग पर चल रहा है तथा पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा तथा विकास कार्य में संलग्न है। विश्वविद्यालय के पांचो संकाय शैक्षणिक विकास में जुटे है ,जो स्वावलंबन एवं रोजगार, व्यक्तित्व विकास, ग्रामीण विकास आदि कार्य कर रहा है। भारत वर्तमान में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। क्षमता वृद्धि प्रत्येक व्यक्ति, संगठन एवं समूह सभी के लिए आवश्यक है। प्रक्रिया, प्रबंधन क्षमता वृद्धि के माध्यम से संभव है। सीखने के लिए कोई उम्र का बंधन नहीं होता है। परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसलिए सभी क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का भरपूर लाभ ले, जिसका लाभ समाज को मिले।
प्रो अमरजीत सिंह, अधिष्ठाता, ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा जन शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय के उद्देश्य में एकरूपता का वर्णन किया। डॉ. देवेंद्र प्रसाद पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, ग्रामीण प्रबंधन एवं समन्वयक ने कार्यक्रम में पूरे देश से आए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इरमा की मोक्षा ठक्कर ने अपने संस्थान के संक्षिप्त परिचय एवं विभिन्न गतिविधियों को एक लघु फिल्म के माध्यम से समझाया। इरमा के प्राध्यापक डॉ अभिनव राज वर्मा ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया तथा कहा कि मंत्रालय द्वारा आनंद के माध्यम से पूरे देश के विभिन्न प्रांतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जन शिक्षण संस्थान के कर्मियों की क्षमता वृद्धि करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने किया वृक्षारोपण*
चित्रकूट,18अगस्त।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि परिसर में मेरी राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं। आज कृषि संकाय परिसर में 75 पौधे छायादार, 75 पौधे फलदार, 75 पौधे सजावटी लगाए गये। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कुलपति प्रो भरत मिश्रा के मार्गनिर्देशन में एनएसएस यूनिट द्वारा ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर, कृषि संकाय परिसर एवं आसपास पौधे लगाने की योजना हैं।




