ब्यूरो बांदा
बांदा –राजकीय हाई स्कूल हथोड़ा, बाँदा मे धर्मराज प्रधानाचार्य, जी. आई. सी. बाँदा की अध्यक्षता में कैरियर मेले का आयोजन हुआ, धर्मराज जी ने बच्चों को कैरियर के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी
डॉ शशि मिश्रा, प्रधानाचार्य, जी. एच. एस. बड़ोंखर बुजुर्ग ने कैरियर पंख पोर्टल की जानकारी दी। डॉ निशा त्रिपाठी प्रधानाचार्य, जी. जी. आई. सी तिंदवारी ने पंख डायरी पर ज्ञान वर्धन किया। श्रीमती कल्पना वर्मा, प्रधानाचार्य,जी. एच. एस. जखनी ने शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला । सतीश शुक्ल प्रधानाध्यापक,उच्च प्राथमिक विद्यालय हथोड़ा ने इस कार्यक्रम को बच्चों के चाहुमुखी विकाश की धुरी बताया। आरती साहू,अमिता गुप्ता ने पठन-पाठन क़ो समर्पण भाव से स्वीकार करने पर बल दिया। डॉ राम कुशवाहा,पशुचिकित्साधिकारी- बक्शा कुरौली ने पशुचिकित्सक बनने हेतु आवश्यक डिग्री और महत्व क़ो बताया। अंत में श्रीमती अर्चना तुलसी प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल हाथोंरा ने सभी अभिभावकों एवं अधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सम्मान सहित विदाई दी l