हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मकान मालिक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. परिवार आरोपी के यहां लंबे समय से किराए में रह रहा था. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी 85 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बुजुर्ग पर लगा नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप: पुलिस के अनुसार एक दंपति अपनी आठ साल की बच्ची को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे. कोतवाल प्रदीप बिष्ट को दंपति ने बताया कि वह भेल से रिटायर्ड 85 वर्षीय बुजुर्ग के मकान में किराये पर रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मकान मालिक लंबे समय से नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था. उनकी बेटी गुमसुम रहने लगी, उसे देखकर संदेह हुआ तो उससे पूछताछ की गई. नाबालिग ने जिसके बाद मकान मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
परिजनों ने मामले की पुलिस से की शिकायत: आरोप है कि बुजुर्ग ने बच्ची को चीज दिलाने का बहाना बनाकर कमरे में ले जाकर उससे छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की. आरोप है कि कई दिन से मकान मालिक ऐसा कर रहा था. नाबालिग की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद परिजन सीधे पुलिस के पास पहुंचे. शिकायत मिलते ही प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.