सिरकोनी, जौनपुर
ज़फ़राबाद विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह पर एक मुक़दमा दर्ज किया गया है। उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
जब इस बाबत उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को मांग पर मैं नेवढ़िया क्षेत्र के उत्तर -पट्टी गांव गया। वहां लोगों ने १८५७ के स्वतंत्रता सेनानी बाग़ी संग्राम सिंह के स्मारक बनवाने की बात रखी और शासन से स्वीकृति लेकर निर्माण -सुन्दरीकरण करा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि न तो मैं वहां रहता हूं न ही इस मामले में मेरी कोई व्यक्तिगत दिलचस्पी है। इस मामले में मेरे साथ तो ऐसा हुआ जैसे ‘होम करते हाथ जले’।
जब हमने मुक़दमा दर्ज कराने वाले बाग़ी संग्राम सिंह के परिवार के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से बात किया तो उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ने उचित काम नहीं किया है। अतः उन पर मुकदमा दर्ज कराना अनिवार्य हो गया था।