छात्राओं से अश्लीलता करने पर दलित छात्र को डाँटा था अध्यापक ने
हमीरपुर :– भष्मानन्द इंटरकालेज लोदीपुर-निवादा में पड़ने वाले एक दलित छात्र ने विद्यालय के अध्यापक गोविंद त्रिपाठी पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
बीते एक अक्टूबर को भष्मानन्द इंटरकालेज में मदारी खेल दिखाने आया था ,उसी दौरान शिक्षक गोविंद त्रिपाठी ने विद्यालय के बारहवीं के छात्र शनी पुत्र राजन वाल्मीकि और अरमान वाल्मीकि निवासी गण ललपुरा को डांट दिया था।दोनों छात्रों ने उसी दिन भीम आर्मी के कुछ नेताओं को लेकर बिवाँर थाना जाकर शिक्षक के खिलाफ दलित उत्पीड़न की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उस दौरान मामले को टाल दिया था लेकिन छात्रों ने पुलिस अधीक्षक के यहाँ जाकर प्रार्थना पत्र दिया जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
छात्र का आरोप था कि अध्यापक ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए उसे पीटा था ,लेकिन अध्यापक का कहना है कि छात्र वाटरकूलर से पानी पीने जा रहीं विद्यालय की कुछ छात्राओं से उनका फोन नम्बर माँग रहे थे और अश्लील हरकतें कर रहे थे ,जिसकी शिकायत छात्राओं ने की थी।बताया कि छात्रों को उनकी हरकत के लिए डाँटा गया था ,कहा जाति सूचक गालियां देने व पीटने का आरोप गलत है।वहीं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते एक अक्टूबर को छात्र भीम आर्मी के नेताओं को लेकर थाना आए थे लेकिन जो मामला बता रहे थे उसमें सच्चाई नहीं दिखी थी इसलिए मामला नहीं दर्ज किया गया था।बताया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है ,जिसकी जाँच सीओ करेंगे।