सीबीआई ने लोन अफसर को 10 हजार की घूस लेते पकड़ा,
ऋण स्वीकृत करने के लिए महिला से मांगी थी घूस
हरदोई जिले में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बैंक ऑफ इंडिया की शाहाबाद शाखा के ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव को 10,000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ऋण अधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने के लिए महिला से घूस मांगी थी। एक महिला की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की है।
आरोपी अधिकारी को शनिवार को लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। शाहाबाद निवासी उपासना वर्मा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आवेदन किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ऋण के लिए पत्रावली बैंक ऑफ इंडिया की शाहाबाद शाखा को भेजी गई थी।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया के ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव ने 5,00,000 रुपये ऋण स्वीकृत किए जाने के लिए 10 प्रतिशत रकम की मांग की थी। उपासना वर्मा के पति से बैंक अफसर ने 50,000 रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से बृहस्पतिवार को की गई थी।
इसी क्रम में शुक्रवार शाम सीबीआई टीम ने छापा डाला और शोभित श्रीवास्तव को 10,000 रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम शोभित से पूछताछ भी कर रही है। बैंक में कुछ अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। टीम ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शोभित श्रीवास्तव को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई भी एंटी करप्शन टीम कर रही है





