कक्षा 3 एवं 8 के बच्चों को गणित का औसत ज्ञान।
ब्यूरो बांदा
बांदा –ग्राम पंचायत महोखर के कंपोजिट विद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति लगभग 73 प्रतिशत रहती है। इस विद्यालय में आठ सहायक अध्यापक तैनात हैं, निरीक्षण के समय एक सहायक अध्यापक जो प्रभारी प्रधानाचार्य भी हैं अवकाश पर थी।
उनके अवकाश स्वीकृत है । इसके अतिरिक्त एक शिक्षामित्र और एक अनुदेशक अवकाश पर बताए गए। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का वितरण मीनू के अनुसार किया जाता है ।अधिकांश बच्चे अपनी यूनिफॉर्म में स्कूल में उपस्थित पाए गए। विद्यालय में अध्यापन का कार्य औसत है । कक्षा 3 और कक्षा 8 के बच्चों का गणित भाषा का औसत ज्ञान परीक्षण मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा किया गया। जिसमें पाया गया की कक्षा 8 के बच्चों में केवल तीन बच्चे ही औसत जानकारी रखते हैं अन्य इस विषय में कमजोर पाए गए। इसी प्रकार कक्षा तीन के बच्चों का एन ए एस की सीट का निरीक्षण किया गया। इसमें भी कुछ बच्चे ही शैक्षिक दृष्टि से निपुण पाए गए। शिक्षकों द्वारा शिक्षण के कार्य में गुणात्मक सुधार किए जाने की आवश्यकता है तथा जो बच्चे कमजोर है उनको रिमेडियल क्लास कराया जाना चाहिए। विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक है। ग्राम पंचायत द्वारा कायाकल्प के सभी बिंदुओं पर इस विद्यालय में कार्य कराया गया है। विद्यालय का गेट और सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर पाया गया। इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गांव के इस विद्यालय में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी बनाया गया है। जिसमें स्कूल की छत और पंचायत भवन की छत का पानी संकलित होता है। एक हैंडपंप का प्लेटफार्म जमीन से नीचे था जिसको ठीक करने के निर्देश दिए गए।