सीडीओ ने किया बेहटा सधई में तालाब का निरीक्षण,
अमृत सरोवर योजना की समीक्षा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने शुक्रवार को बेहटा सधई में अमृत सरोवर अभियान के तहत बने तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है।
सीडीओ ने कहा कि मानव जीवन का आधार जल है। जलस्तर में लगातार गिरावट को देखते हुए तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। तालाब में कैमरा बेंच स्ट्रीम और 800 मीटर का वाकिंग ट्रैक बनाया गया है। प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह सोलंकी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।
इसके बाद सीडीओ मझरेता गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सचिव शत्रुघ्न सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में बीडीओ रामप्रकाश, जेई प्रदीप पाराशर, राजेंद्र शुक्ला, श्याम सिंह बघौरा, अनीश पांडे और प्रदीप सिंह रिंकू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





