पटना/हाजीपुर/ रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य के मद्देनजर कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण किया गया था ।
इसी कड़ी में 05 मार्ग परिवर्तित ट्रेनों को तकनीकी कारणों से अब रद्द करने का निर्णय लिया गया जिनका विवरण निम्नानुसार है –
रद्द ट्रेनें –
1. गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस – अमृतसर से 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 एवं 29 अगस्त 2023 को रद्द रहेगी ।
2. गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस – जयनगर से 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी ।
3. गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस -जयनगर से 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी ।
4. गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस – अमृतसर से 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी ।
5. गाड़ी सं. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस – जम्मूतवी से 18, 25 अगस्त एवं 01 सितम्बर के बजाए अब 16, 23 एवं 30 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी ।
इसके साथ ही 04 ट्रेनों को पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी जो निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 14.08.23 को 60 मिनट तथा 21.08.23 को 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
2. गाड़ी सं. 15052 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 14.08.23 को 90 मिनट, 21.08.23 को 135 मिनट तथा 28.08.23 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
3. गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस बरौनी से 20.08.23 के बजाए अब 21.08.23 को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
4. गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 20.08.23 के बजाए अब 21.08.23 को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
ज्ञातव्य हो कि गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा तथा यहाँ पर लाइनें एवं प्लेटफार्म संख्या बढ़ जायेगी और यहाँ से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा ।