अंबेडकरनगर। जल जीवन मिशन के तहत अलग-अलग पदों पर संविदा पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बाकायदा नियुक्तिपत्र देकर युवाओं से 20 से 50 हजार रुपये ले लिए गए हैं। खबर है कि सौ से अधिक युवा ऐसे शोषण का शिकार हुए हैं। जलनिगम कार्यालय पर नियुक्तिपत्र लेकर पहुंचने के बाद लोगों को ठगे जाने की जानकारी हुई। इस बीच जलनिगम कार्यालय ने पत्र जारी कर युवाओं से सजग रहने की अपील की है।इन दिनों जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम चल रहे हैं। ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल की स्थापना के साथ ही हर घर पानी पहुंचाने के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस बीच जल जीवन मिशन के तहत अलग-अलग पदों पर तैनाती किए जाने को लेकर युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ठगों की अलग-अलग टोली में शामिल युवा गांव-गांव पहुंचकर रोजगार की आस लगाने वालों से मुलाकात की।खुद को जलनिगम का अधिकारी व कर्मचारी बताकर अलग-अलग पदों पर तैनाती करने की बात कर युवाओं से 50 हजार रुपये तक की वसूली कर ली और उनके हाथ में बाकायदा नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। विकास खंड कटेहरी, भीटी व टांडा में अलग-अलग पदों पर तैनाती को लेकर बाकायदा लेटर भी ठगों द्वारा जारी किया। नौकरी पानी से खुश युवा जब नियुक्ति पत्र लेकर गत दिवस जलनिगम कार्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ऐसी किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं की गई है। इसके बाद युवाओं को ठगे जाने की जानकारी हो सकी। ऐसे युवाओं की संख्या करीब सौ बताई जाती है।दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग विकास खंड भीटी के रेवली निवासी युवा ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बीते दिनों दो लोग मिले थे। उन्होंने खुद को जलनिगम का अधिकारी बताया था। ट्यूबवेल ऑपरेटर के पद पर तैनाती संबंधित नियुक्ति पत्र देकर 20 हजार रुपये लिए। इसी प्रकार की शिकायत कटेहरी व टांडा विकास खंड के अलग-अलग गांव के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने भी दर्ज कराई। ठगी के शिकार हुए युवाओं ने मांग करते हुए कहा कि मामले में केस दर्ज कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।जलनिगम द्वारा किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं की जा रही है। न ही इस संबंध में किसी प्रकार का विज्ञापन ही जारी किया गया है। यदि कोई नियुक्ति की बात करता है तो इसकी जानकारी तत्काल कार्यालय को दें। इस आशय का सार्वजनिक पत्र भी जारी कर दिया गया है। – सूरज वर्मा, अधिशासी अभियंता जलनिगम