नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर धुंध लौट आई है। साथ ही आसपास के राज्यों में भी यही हालात हैं। धुंध के कारण पिछले कई दिनों से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे (raiway) के मुताबिक ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं। रेलवे ने देर से चलने वाली ट्रेनों की एक लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इनमें दिल्ली से पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जा रही ट्रेनें शामिल हैं। बिहार के रक्सौल से आनंद विहार के बीच चलने वाली सदभावना एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चल रही है। अगर आपकी भी आज रेलवे से यात्रा करने की योजना है तो सामान बांधने से पहले यह लिस्ट देख लें।
ऐसे चेक करें स्टेटस
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से चल रही है। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट है। आजमगढ़-दिल्ली कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से चल रही है। आप रेलवे की पूछताछ संख्या 139 से भी ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप पर ट्रेन की लाइव लोकेशन को चेक कर सकते हैं। ट्रेन की स्थिति को चेक करने के बाद आप घर से निकलें।