मंडल ब्यूरो चीफ।
महोबा। जनपद महोबा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोग बड़े पैमाने पर माल वाहक वाहनों में बैठकर यात्रा करते हैं, जबकि माल वाहक वाहनों को सिर्फ माल ढुलाई के लिये प्रयोग में लाया जाना चाहिए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे वाहनों में यात्रा करना अपनी जान जोखिम में डालने जैसा है, इस कारण से विभिन्न स्थानों से कई ऐसी दुःखद घटनाएं घटित हुई हैं।जनपद महोबा में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाये इसके लिये पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा आज दिनांक- 08.10.2024 को जनपदीय पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कडे निर्देश दिये गये हैं कि जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी को इसके प्रति जागरुक करते हुये सभी से अपील की जाये कि माल वाहक वाहनों यथा ट्रैक्टर ट्राली, डाला, डम्फर इत्यादि पर यात्रा करना खतरनाक है तथा ऐसे वाहनों पर यात्रा करने से हतोत्साहित किया जाये, जिससे किसी भी दशा में ट्रैक्टर ट्राली, डम्फर, पिकअप इत्यादि पर व्यक्तियों का आवागमन न होने पाये और ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये – जिसके क्रम में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा माल वाहक वाहनों पर सवारी ढोने वालों को रोका गया है और उसमें सवार यात्रियों को अन्य वाहन उपलब्ध कराते हुए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। साथ ही सम्बन्धित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों के तहत सीज/चालान की कार्यवाही की गयी है। जिससे लोगो में यह सन्देश जाये कि माल वाहक वाहनों में सवारी लेकर चलना उचित नहीं है। महोबा पुलिस आप सभी से अपील करती है कि जो भी आयोजक दुर्गा प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली पर ले जाकर विसर्जित करने के प्रयास में हैं, कृपया मूर्ति विसर्जन हेतु छोटे हाथी वाहन का प्रयोग करें और बाकी जुलूस में सम्मिलित लोग सवारी वाहन से जाए। अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा न करें, यातायात नियमों का पालन करें, अपना तथा अपनों का जीवन सुरक्षित करें ।