रायपुर । देश को कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और ओलंपिक में मैडल दिलाने वाली पहलवान लड़कियां राजधानी दिल्ली में काफी दिन से फुटपाथ पर धरना दे रही हैं। उनकी महज इतनी मांग है कि कई महीनों से वे मोदी सरकार से जो शिकायत करती आ रही हैं, उस पर कार्रवाई हो।
राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आधा दर्जन से अधिक आरोप लगने के बाद भी उनका बाल भी बांका नहीं हो रहा क्योंकि वे भाजपा के सांसद भी हैं।
एक नाबालिग और आधा दर्जन बालिग महिला पहलवानों ने महीनों से उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत कर रखी थी, और अब सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी है, लेकिन उस पर सांसद से पूछताछ भी नहीं हुई है।
बीती रात इन पदकप्राप्त मशहूर महिला पहलवानों के साथ, उनके समर्थन में पहुंचे लोगों के साथ धरनास्थल पर पुलिस ने खूब ज्यादती की है, और कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पर यह तोहमत लगा रहे थे कि उसने महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं किया।