प्रा0 स्वा0 केंद्रों पर हुआ मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन
पी एच सी सैदनपुर में 150 फुटफाल के सापेक्ष देखें गये 46 मरीज
शासन की मंशा के अनुरूप सी एच सी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह के नेतृत्व में तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । जहां पर मरीजों की जांचें करके उनमें दवाओं का वितरण किया गया ।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कस्बा बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा0 सन्तोष कुमार शुक्ला फार्मासिस्ट राम प्रताप मिश्रा ,एलटी शुभम अवस्थी एस एम धीरेन्द्र वर्मा एस एल ए रामतीरथ गौतम की मौजूदगी में 30 मरीजों की जांच कर के उनमें सर्दी जुकाम बुखार से संबंधित दवाओं का वितरण किया गया यहां का फुट फाल 120 रहा
इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में डॉ अन्विता पांडे फार्मासिस्ट उमेश कुमार मिश्रा वार्ड बॉय राजबहादुर की मौजूदगी में 28 मरीज देख कर के उनमें दवाओं का वितरण हुआ फुट फाल 100 रहा । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में डॉक्टर जगदीश फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार श्री वास्तव वार्ड ब्वाय शिवाकान्त सिंह स्वास्थ्य सलाहकार अनूप कुमार जायसवाल पुरुष नर्स शैलेंद्र कुमार की मौजूदगी में 46 मरीज देखे गए । फुट फाल 150 रहा ।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम में बदलाव के कारण जुखाम बुखार जैसी बीमारियां अपने पांव पसार रही हैं इसलिए आप सभी लोग साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें उबला हुआ पानी पिए बुखार आने की बार-बार शिकायत होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं जिससे समय पर उपचार मिल सके । यदि कहीं पर भी स्वास्थ संबंधी कोई समस्या है तो मुझे समय रहते सूचित करें शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा ।





