मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में आज आम, पीपल और आँवला के पौधे लगाए। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में भोपाल नगर निगम की पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा, जबलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सुमन सिंह यादव और ग्राम पंचायत डोभी (बुधनी) जिला सीहोर के सरपंच श्री कल्याण सिंह पटेल ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ हैदराबाद तेलंगाना के सोलो बाइक राइडर 72 वर्षीय श्री टी. रमेशचंद्र बाबू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान पौध-रोपण किया। श्री बाबू साम्प्रदायिक सौहार्द्र, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और देश-भक्ति के संदेश के प्रसार के लिए 10 सितम्बर 2022 से देश की यात्रा पर निकले हैं।
पौध-रोपण में श्री राजू अनेजा उनके पुत्र श्री अभिनव, पुत्री कु. अंशिका अनेजा और श्री प्रमोद शामिल हुए। ग्राम डोभी के सर्वश्री शुभम पटेल, सत्यम पटेल, अर्पित पटेल, धनसिंह पटेल और कुलदीप चौहान ने भी पौध-रोपण किया। जबलपुर से आए सर्वश्री युवराज सिंह यादव और विक्रम आदित्य सिंह ठाकुर ने भी पौधे लगाए।