प्रदेश में नवीन आबकारी नीति में शराब को हतोत्साहित करने के लिये किये गये प्रावधान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का नगरीय निकायों में धन्यवाद सभा और रैली निकाल कर अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी नगरीय निकायों में 1700 से अधिक धन्यवाद सभा की गयी। उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नगरीय निकायों में धन्यवाद सभा करने की अपील की थी। वे स्वयं भी सागर में हुई धन्यवाद सभा में शामिल हुए।
धन्यवाद सभाओं में डेढ़ लाख से अधिक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इनमें से 43 हजार युवा, 45 हजार महिलाएँ, 16 हजार बच्चे, 4 हजार स्वयंसेवी एवं मद्य निषेध संगठनों के प्रतिनिधि और 10 हजार महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान कुल 850 रैली निकाली गयी। इन रैलियों में लगभग 37 हजार महिलाएँ और 34 हजार पुरुष शामिल हुए। धन्यवाद सभाओं में मंत्रीगण, विधायक, महापौर, अध्यक्ष, पार्षद और अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल हुए। जन-प्रतिनिधियों ने सभाओं में आबकारी नीति के प्रावधानों से नागरिकों को अवगत कराया।