प्रस्तुति देख जजो को भी जज करना हुआ मुश्किल
शाहाबाद(हरदोई) । बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की ओर से आयोजित इस वर्ष की रामलीला का समापन मंगलवार की रात डांस महा मुकाबला एवं भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया। डांस प्रतियोगिता में स्थानीय तथा दूरदराज क्षेत्रों से आये बच्चों ने अपनी प्रतिभा को मंच के माध्यम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम मे उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर प्रतिभागियो का हौसला बढ़ाते रहे ।
मंच का संचालन स्टैण्डप कॉमेडियन एंकर एण्ड एक्टर अरसद खान ने किया। इन्होंने अपने अंदाज में सभी को हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेलाध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ किया तथा मल्टी इण्डियन आइडियल टॉपटेन सिंगर साहिल खान ने गणेश वंदना प्रस्तुत की ।
किड्स डांस में प्रथम पुरस्कार आरोही गौतम तथा भविका को मिला , द्वितीय पुरस्कार कीर्ति , तृतीय पुरस्कार विहान ने पाया। जूनियर डांस में प्रथम पुरस्कार सुनिधि, द्वितीय पुरस्कार सौम्या, तृतीय नम्बर पर जूनियर डांस भी अंशिका व लकी के बीच बराबरी पर रहा। सीनियर डांस मुकाबले में प्रथम पुरस्कार भाव्या ने पाया द्वितीय व तृतीय नम्बर पर आये मुकाबले में अभिषेक मिश्रा व आकाश मिश्रा, आकाश राजपूत, विशाल बराबरी पर रहे। ग्रुप डांस में प्रथम स्थान पर देशी हंटर, द्वितीय पर जेडीए गर्ल्स, तृतीय ब्याय ग्रुप रहा। इस आयोजन में शाहाबाद के राजा डांस एकेडमी के बच्चों के साथ जिला स्तरीय बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह तथा मेला कमेटी के पदाधिकारियो ने महा डांस मुकाबले के विनर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर और अधिक प्रतिभा में निखार लाने पर बल दिया।
जज के रूप में भूमिका गुप्ता, अभिषेक द्विवेदी, दिव्य श्रीवास्तव ने प्रतिभागियो को अपना फैसला सुनाते हुये कहा कि कुछ बच्चों की परफाॅरमेंस इतनी अच्छी थी कि हम जज को भी जज करना मुश्किल हो गया।