बालक राम ने लगाया नागमणि सपेरा हॉस्पिटल में गलत इलाज से युवक की मौत होने का आरोप.
सीतापुर /महोली के सी एच सी के अंतर्गत पंचपुर स्थित नागमणि सपेरा हॉस्पिटल के संचालक ने हाइड्रोफोबिया बीमारी का इलाज गारंटी के साथ करने का दावा किया था दो दिन इलाज करने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने से उसकी मृत्यु हो गई । मृतक के परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।आपको बता दें अक्किलपुर निवासी बालकराम के शियार जानवर ने काट लिया था जिसके बाद मरीज हाइड्रोफोबिया का शिकार हो गया था जो लाइलाज बीमारी बताई गई है लेकिन नागमणि सपेरा हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर सर्वेश ने गारंटी के साथ ठीक करने का दावा किया था। दो दिन इंजेक्शन , दवाई देने के बाद तीसरे दिन मरीज की मौत हो गई । मृतक का नाम बालक राम उम्र 35 साल है जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया छीन लिया गया । मिली जानकारी के मुताबिक नागमणि सपेरा हॉस्पिटल का कोई भी रजिस्ट्रेशन या संचालक के पास कोई डिग्री नहीं है फिर भी धड़ल्ले से चल रहा है हॉस्पिटल ।मृतक बालकराम के परिजनों ने नागमणि सपेरा हॉस्पिटल के संचालक पर बड़ा आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।