चिल्ड्रेन अकादमी में धूमधाम से मना क्रिसमस फंक्शन
मुख्य अतिथि श्रीमती डिम्पल यादव (सांसद) तथा विशिष्ट अतिथि मिस मन्जीत बत्रा प्रधानाचार्यास् सी.एम.एस एक्सटेंशन गोमती नगर , का हार्दिक स्वागत , विद्यालय के निदेशक श्री मुनीश मिश्रा, सह निदेशक तथा प्रधानाचार्या मिस शिफलिका मिश्रा व विद्यालय प्रबंधक मिस स्वरन बत्रा के द्वारा बड़े ही सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्वागत शब्दों से हुआ। अनेकों रंगारंग प्रस्तुतियों में हील द वर्ल्ड, मार्शल आर्ट्स, जिमनास्टिक का प्रदर्शन सराहनीय था। अन्य कार्यक्रमों में शास्त्रीय नृत्य, निन्जा, ससटेनेबल प्लेनेट, हेलोवीन, नाटिका कमिंग दा मस्सीह को दर्शकों द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा मिली
दर्शकों द्वारा बच्चों का जोरदार तालियों से उत्साहवर्धन किया जा रहा था।
कार्यक्रम के अन्त में वार्षिक रिपोर्ट के साथ -साथ ईसा मसीह के जन्म पर आधारित नेटेविटी नाटिका की प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्या मिस शिफालिका मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों को उनके उपस्थित होने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया व कार्यक्रम का अन्त संता क्लौज़ के द्वारा बच्चों को स्वीट्स बांटकर किया गया।