समर केम्प के समापन पर बच्चों ने की मस्ती
एटा
मारहरा। कस्बा के शारदा कान्वेंट स्कूल में आयोजित समर केम्प में छात्र छात्राओं ने जमकर मस्ती की। तीन दिवसीय समर केम्प के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
स्कूल में समर केम्प का आयोजन सोमवार से किया गया था। जहाँ पहले दिन स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इस दौरान बच्चों ने कागज, कार्ड बोर्ड व अन्य सामिग्रियों से कई प्रकार के प्रोजेक्ट बनाये, तो वहीं दूसरे दिन हुईं खेलकूद प्रतियोगिताओं में लेमन रेस, जलेबी रेस, फुटबाल, कैरम, लूडो और चेस में अपने कला कौशल और बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। बुधवार को समापन से पूर्व बच्चों को स्टेशन रोड स्थित स्वीमिंग पूल ले जाया गया। यहां परिशिक्षकों द्वारा उन्हें तेराकी के टिप्स दिये गये।
स्कूल डायरेक्टर डा. सुबोध सक्सेना ने बताया कि समर केम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों की खेलकूद समर केम्प के समापन पर बच्चों ने की मस्ती प्रतिभा को निखारना है। साथ ही ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं का आत्म विश्वास भी बढ़ता है।
इस दौरान डा. एकता सक्सेना, प्रिंसिपल रंजीत मसीह, अर्चना भारद्वाज, उदयराज, ममता, रश्मि यादव, हुस्नाज, शीबा खान, दरक्शा, सूफिया, मानसी, पूजा एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।





