हमीरपुर ब्यूरो :–
विकास खंड मुस्करा के मुस्करा कस्बे में राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय वैज्ञानिक प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने 70 से अधिक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए। इस वैज्ञानिक प्रदर्शिनी में 90 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।प्रदर्शनी में नवीकरणीय ऊर्जा, हरित ऊर्जा, और अन्य नवीन तकनीकों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए । सोमवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मनेंद्र कुमार ने कहा की पठन -पाठन के साथ-साथ शिक्षणेतर गतिविधियां भी महत्वपूर्ण होती है। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की विज्ञान प्रतिभा तथा नवाचार के गुणों को विकसित करने की दिशा में आधार प्रस्तुत करती हैं। इसी दिशा में पहल करते हुए बाल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। विज्ञान के विभिन्न संवर्गों तथा कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित ऊर्जा, अर्थ क्विक अलार्म मशीन, स्पेस एनालाइजर वन ,न्यूरॉन सेल ,इंटर नेट ऑफ थिंक, ब्रह्मोस मिसाइल ,उत्सर्जन तंत्र, गृह सुरक्षा अलार्म, पानी टंकी अलार्म, सौरमंडल, चंद्रयान, उपग्रह प्रणोदन प्रणाली आदि 70 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किया गया था। इसमें प्रदर्शनी में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शिनी में 7 उपविषय का प्रदर्शन हुआ। जिसका निरीक्षण जिला स्तरीय निरीक्षण मंडल की टीम जिसमें डॉ कोमल खट्टर वानी, दुर्गेश कुमार तिवारी, विकास कुमार, अंजली प्रिया गौतम, सुनील कुमार ने किया । जिसमें हर विषय से प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों का मंडल स्तर पर चयन किया जाएगा ।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख वीरनारायन राजपूत, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह दद्दू, विनोद त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र अहिरवार, के साथ साथ विद्यालय परिवार के शिल्पी अग्रवाल,रामबाबू यादव, डा विजय सिंह, राजेंद्र पाल, समस्त स्टॉफ़ मौजूद रहा।