टन्डियावा। क्षेत्र में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में थाना क्षेत्र की “मिशन शक्ति टीम” ने विद्यालय के बच्चों को उनकी सुरक्षा के विषय में जागरूकता पर प्रशिक्षण दिया गया एस. आई पूजा चौधरी ने बच्चों को उनकी सुरक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के लिए बताया गया ।
इस अवसर पर थाना क्षेत्र की यस.आई.पूजा चौधरी, हेड कांस्टेबल विनोद त्रिपाठी ,कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबल दिलीप कुमार कांस्टेबल पारस यादव ,महिला कांस्टेबल अंजू तथा विद्यालय परिवार से सभी शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रबंधक श्री आनन्द सिंह ने “मिशन शक्ति कार्यक्रम’ पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम को बच्चों व आम जनमानस के हितकारी और उपयोगी बताया । तथा बच्चों को आत्मरक्षा व सुरक्षा पर आवश्यक जानकारी दी ।