मदरसा दारुल उलूम फैज़ ए आम में वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया गया
उन्नाव नगर के मोहल्ला ए बी नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज़ ए आम में आज वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के पहले दौर में नात शरीफ कार्यक्रम हुआ उसके बाद में सभी बच्चों ने कविता एवं नाटक द्वारा अपना अपना हुनर दिखाया वहीं कई बच्चों ने हास्य कार्यक्रम का भी मजा दिया आए हुए अतिथि गण जिसमें मुख्य रूप से जामा मस्जिद कमेटी सदर अफजाल अहमद व सेक्रेटरी फारूक अहमद खान, मौलाना निसार अहमद साहब, वही कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउंडर चेयरमैन श्रवण कुमार पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ़वी, डिप्टी चेयरमैन भाई जी सतीश बाजपेई, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहम्मद जमाल, प्रदेश अध्यक्ष जैगम नक़वी, प्रदेश महासचिव कुलदीप त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रानी खान, खुशनुमा खान, आदि ने नन्हे मुन्ने बच्चों को आशीर्वाद देकर हौसला अफजाई की वही बच्चों को कैटिगरी के हिसाब से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रबंधक कमेटी कल्लन खान नासिर अहमद खान विद्यालय के प्रधानाचार्या सबीना बेगम, जाकिया, जफर एहसान, आदिल जहूर, इन सब ने बच्चों को बारी-बारी से मंच पर पेश कर नाटक एवं संस्कृति कार्यक्रम में बढ़ावा दिया आए हुए सभी अभिभावक गण एवं अतिथि गणों का विद्यालय प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया





