बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक
भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट। विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा पूरे गांव में निकाली गई । जगह-जगह ग्रामीणों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया।।शोभायात्रा को समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने हीरालाल के पुरवा से झंडी दिखाकर रवाना किया। जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुये वापस नहर पुलिया के पास एक सभा में तब्दील हो गई। सभा में सभी ने बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के पूर्व अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता संजय राणा व वर्तमान अध्यक्ष भीम आर्मी संजय गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद नगर पालिका परिषद कर्वी शंकर प्रसाद यादव, युवा नेता सूरज सिंह राणा मौजूद रहे। अतिथियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी और नमन किया, इसके बाद बच्चों संग केक काटकर बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी शंकर यादव ने नन्हें मुन्हें बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री व बिस्कुट वितरित किया तो बच्चे चहक उठे। कार्यक्रम में हजारों की तादाद में महिला, पुरूष, बच्चे शामिल रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। वक्ताओं ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया। अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को पढाकर अम्बेडकर बनायें ,तभी समाज और देश का भला हो सकता है।
मुख्य अतिथि संजय गौतम व संजय राणा ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबा साहब समतामूलक समाज के मुख्य प्रणेता रहे हैं उनके विचारों को लेकर संविधान की आधार शिला रखी गई थी आज यही संविधान देश के नागरिकों को जीवन के लिये मुख्य आधार माना जा रहा है । उन्होंने अपने जीवन में समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने और आगे बढाने के लिये संविधान में तमाम नियमों की अभिरचना कर उच्च शिखर प्रदान किया था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भीमआर्मी के जिला महासचिव श्रीपाल प्रजापति एडवोकेट , नीरज गौतम, कुंवर सिद्धार्थ, राम सेवक वर्मा, शारदा प्रसाद वर्मा, राकेश कुमार राजपूत, अभिनन्दन सिंह यादव, सूरज सिंह राणा उदयराज वर्मा , पूर्व प्रधान रामलाल वर्मा, रामकिशोर, विजय पाल वर्मा, राजकुमार यादव, सूबेदार वर्मा, रामप्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में संदीप गौतम, लवलेश अमृतलाल, भरतलाल गौतम, रामपाल गौतम बीडीसी, सोनू गौतम, मनोज कुमार, अंकित गौतम, गोलू, लवलेश वर्मा, सुभाष, डा0 पटेल जी, ओम प्रकाश उर्फ लंगरा भाई, आशीष , श्रीमती रामदुलारी, संदीप कुमार, अनिकेश गौतम, प्रदीप यादव, दिलीप, अंकित आदि का सराहनीय योगदान रहा





